दोनों संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद हटाई गई बैरिकेटिंग
अन्य हाॅट स्पाॅटों पर रहा पुलिस का कडा पहरा
दीपक वर्मा@ शामली। कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के ठीक होने के बाद सोमवार की रात मौहल्ला बडीआल हाॅट स्पाॅट मुक्त कर दिया गया। गलियों के बाहर लगायी गयी बैरिकेटिंग व पुलिसकर्मियों को भी मौके से हटा लिया गया। बडीआॅल के हाॅट स्पाॅट मुक्त होने के बाद मौहल्ले में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि शहर की सब्जी मंडी में दो सब्जी व्यापारियों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद शहर के मौहल्ला बडीआल निवासी एक अन्य सब्जी व्यापारी भी कोरोना पाॅजिटिव निकला था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर पहुंचकर व्यापारी के परिजनों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे थे जिसमें व्यापारी के परिवार की एक महिला सदस्य की रिपोर्ट भी कोरोना पाॅजिविट आयी थी। दोनों को झिंझाना के कोविड-19 अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। कुछ दिन पूर्व बडीआल निवासी सब्जी व्यापारी स्वस्थ होकर घर लौट आया था और इसके बाद महिला को भी स्वस्थ होने पर उसके घर बडीआल भेज दिया गया था जिनका मौहल्ले के लोगों ने फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया था। दोनों मरीजों के स्वस्थ होने के बाद मौहल्ले में रहने वाले लोगों को बडीआल के जल्दी हाॅट स्पाॅट मुक्त होने की आस बंधी थी। सोमवार की रात मौहल्लेवासियों की आस पूरी हो गयी। जिला प्रशासन द्वारा बडीआल को हाॅटस्पाॅट मुक्त करते हुए गलियों के बाहर लगायी गयी बैरिकेटिंग व ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी हटा लिया गया। बडीआल के हाॅट स्पाॅट मुक्त होने से मौहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली है। दूसरी ओर मौहल्ला दयानंदनगर स्थित हाॅट स्पाॅट पर पुलिस का कडा पहरा रहा, वहीं पंसारियान में भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे। होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों को सामान उपलब्ध कराया गया।
एसपी ने किया हाॅट स्पाॅट का निरीक्षण
शामली। एसपी विनीत जायसवाल ने मंगलवार को नए हाॅट स्पाॅट मौहल्ला दयानंदनगर का भ्रमण कर पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए। मंगलवार को एसपी ने हाॅट स्पाॅट पहुंचकर पुलिसकर्मियों से जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि हाॅट स्पाॅट दयानंदनगर के 6 मार्गों को बैरिकेटिंग लगाकर सील किया गया है, सभी पाइंटों पर पुलिस बल लगाकर सख्ती की जा रही है। हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोगों को बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही है। मौहल्ले को सैनेटाइज कराया गया है, वहीं सफाई कर्मियों द्वारा लगातार सफाई की जा रही है। एसपी द्वारा नागरिकों के लिए सामानों की आपूर्ति हेतु चयनित किए गए वालिंटियरों के संबंध में पूछा गया तो बताया गया कि सामान पहुंचाने के लिए वालिंटियरों को चिन्हित किया गया है जिनके द्वारा आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की जा रही है। एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क, ग्लब्स, सैनेटाइजर का प्रयोग करने के भी निर्देश दिए, इसके साथ ही गर्मी से बचने के लिए विटामिनयुक्त पेय पदार्थ लेने के भी निर्देश दिए ताकि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे।