कोविड-19: सरकारी तंत्र के लाख प्रयासों के बावजूद नही रूक रहा कोरोना का प्रकोप

  • -जिले में जल्द शुरू होगी कोरोना संक्रमितों की जांच
  • -182 नए संक्रमित मरीजों के साथ आकड़ा पहुंचा 3458

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। सरकारी तंत्र के लाख प्रयासों के बावजूद जनपद में कोविड-19 (कोरोना वायरस) का प्रकोप रूक नहीं सका है। पॉजिटिव केस की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। इससे कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के लिए उठाए गए कदमों पर सवाल उठ रहे हैं। खासकर दिल्ली से सटे लोनी और ट्रांस हिंडन क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। अनलॉक-2.0 में नागरिक भी लापरवाह हो गए हैं। वह सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान नहीं दे रहे। बाजारों में खरीदारी के लिए अक्सर भारी भीड़ देखने को मिलती है। दुकानों में नियमित रूप से साफ-सफाई एवं सैनेटाइजेशन का काम नहीं हो रहा। निकट भविष्य में कोरोना के मामले और बढ़ने की संभावना से कतई इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ना भी तय माना जा रहा है। मंगलवार को जिले में 182 नए संक्रमित मरीजों की पृष्टि हुई है। जबकि 135 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। कुल संक्रमितों की संख्या 3458 पहुंच चुकी है। इनमें कुल 2101 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और 1295 मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। संक्रमण की चपेट में आने से 62 मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। हालांकि पिछले दस दिन में हुई 15 मौत हो चुकी है, लेकिन इन मौतो को आंकड़े में दर्ज नहीं की गई है।