जिलाधिकारी ने गांव रोंडा में तालाब का लिया जायजा

सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर : जहांगीराबाद के अंतर्गत गांव रोंडा में मनरेगा योजना के तहत तालाब का जीर्णोद्धार एवं खुदाई कराये जाने के कार्य का जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए जायजा लिया।

तालाब सफ़ाई एवं खुदाई के निरीक्षण के दौरान तालाब की कम गहराई होने पर आधा मीटर और खुदाई कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तालाब खुदाई का कार्य पूर्ण होने के उपरांत तालाब के चारों ओर पौधरोपण किया जाए। पौधरोपण के उपरांत पौधों को बचाये जाने के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत तालाब की बाड़ बंदी करायी जाए।
इस मौके पर कोरोना संक्रमण से बचाव एवं घरेलू नुस्खे से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाये जाने के लिए आयुष कवच एप को डाउनलोड कर उसमें बताये गए नुस्खों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने ग्राम सचिव को सभी के फोन में आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच एप डाउनलोड कराये जाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर ट्रेनी आईएएस सुश्री गुंजन द्विवेदी, पीडी सर्वेश चंद, ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।