पत्रकार विक्रम जोशी को पत्रकारो ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

IN8@ लखनऊ – गाजियाबाद में हुई पत्रकार की हत्या के बाद पूरे प्रदेश मैं पत्रकार आक्रोशित है। दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए राजधानी लखनऊ के पत्रकारो ने मृतक पत्रकार विक्रम जोशी को हज़रतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर पत्रकारो ने कैंडल जलाकर श्रधांजलि दी पत्रकारो पर हो रही हिंसा पर सरकार को सख्त कार्रवाई करने की बात पत्रकरो ने कही।

पत्रकार विक्रम जोशी की आत्मा की शांति के लिए पत्रकारो ने रखा दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की पत्रकारों का कहना कि प्रदेश में इस कोरोना कॉल में पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर सरकार के दिशा निर्देश जनता को पहुचाते है । और जनता की समस्याओं को जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुँचाते है। इसके बावजूद भी प्रदेश के अलग अलग जगहों पर बिना वजह दबाव बनाया जाता है । अगर पत्रकार दबाव न माने तो उसके साथ मारपीट की जाती है। और अब तो हत्याएं भी होने लगी है।जिससे निष्पक्ष पत्रकारिता करना भी एक चुनौती बनती जा रही है।पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार से माँग की है । कि पत्रकारों के हित मे एक कानून सरकार बनाये जिसमे पत्रकार खुद को सुरक्षित महसूस करते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता कर सके।