प्राचीन काल किला के अवशेष व भूखंडों के कब्जा करने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज शिकारपुर तहसील अहमदगढ़ निवासी नवाब पुत्र बिंदु का जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और बताया कि हमारे गांव में प्राचीन काल का किला है जिसमें किले के कुछ अवशेष खंडहर पड़े हैं जिसमें हम लोगों को धोबी घाट भी है पूर्व जनों से ही हम धोबी घाट का इस्तेमाल करते चले आ रहे हैं प्राचीन काल से इसी स्थान पर बूढ़े बाबू की जात लगती चली आ रही है।

परंतु गांव के कुछ दबंग भूमाफिया जिनमें मनोज पुत्र बिहारीलाल लुक माना पुत्र मुन्ना वहीद पुत्र अभी खान विष्णु पुत्र सुरेंद्र चंद्र शर्मा दीपक पुत्र सुरेश चंद शर्मा विभिन्न प्रकार से कब्जा करना चाहते हैं वर्तमान समय में भूमाफिया लोगों ने जेसीबी मंगा कर उक्त किले का कटान कर कब्जा कर रहे हैं यदि उक्त लोगों कब्जा करने में सफल हो जाते हैं तो सरकार को बहुत बड़ी हानि होगी।

तथा धोबी समाज को अपना धोबी घाट होना पड़ेगा और समाज को भारी नुकसान होगा मांग की है कि अवैध कब्जा रुकवाया जाए इस मौके पर मुस्तकीम खा महिपाल सत्तार संजय वीर सिंह आदि मौजूद रहे।