बीसीसीआई ने कहा: सुरेश रैना ने ऐलान के दिन बाद बताया

नई दिल्ली. एमएस धोनी (MS Dhoni Retirement) के साथ- साथ सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी 15 अगस्‍त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया. सुरेश रैना के संन्‍यास की घोषणा पर बीसीसीआई ने सोमवार को कहा कि रैना ने सार्वजनिक घोषणा से एक दिन बाद बोर्ड को संन्यास के फैसले की सूचना दी थी. बीसीसीआई ने बयान में कहा कि बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में बीसीसीआई को रविवार को औपचारिक रूप से जानकारी दी थी. आम तौर पर खिलाड़ी संन्यास की घोषणा करने से पहले बीसीसीआई को सूचित करते हैं.