मेवात के सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा

IN8@नूंह,मेवात…शनिवार को मेवात के सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने प्रातः 11 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीवा और 12.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिरोजपुर झिरका का दौरा किया । दौरे के दौरान सिविल सर्जन ने कोविड-19 संबंधित लैब टेस्टिंग का जायजा लिया और उपायुक्त के दिशानिर्देशानुसार आर टी पी सी आर टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए । सीएमओ डॉ कृष्ण कुमार कोविड-19 से संबंधित किट्स व अन्य जरूरी सामान की उपलब्धता का जायजा लिया । उन्होंने कोविड-19 की जाँच में तेजी लाने के लिए धर्मगुरुओ एवं मौलवियों से संपर्क करने की सलाह दी । कोविड के कार्यों के निरीक्षण के साथ साथ जच्चा बच्चा संबंधित सुविधाओं का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया और वार्डों का दौरा किया ।

इतना ही नहीं उन्होंने सफाई व्यवस्था के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीवा के कर्मचारियों ने इस दौरान सिविल सर्जन से अपनी स्टाफ संबंधित समस्याओ एवं पानी की समस्या के बारे में बताया जिसपर सिविल सर्जन ने अतिशीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । दौरे के दौरान कोविड रैपिड एंटीजन टेस्ट इंचार्ज डॉ गुलशन प्रकाश साथ रहे जिन्होंने रैपिड एंटीजन टेस्ट से संबंधित सेवाओं का जायजा लिया व जरूरी दिशानिर्देश दिए ।