- न हुआ सैनेटाइजर का छिडकाव न साफ सफाई
- गौशाला रोड पर मिल चुके हैं दो कोरोना पाॅजिटिव मरीज
दीपक वर्मा@ शामली। शहर के गौशाला रोड पर दो कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद गली को सील करते हुए बैरिकेटिंग लगा दी गयी है। बैरिकेटिंग के अंदर रहने वाले लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन द्वारा अभी तक न तो गली में सैनेटाइजर का छिडकाव कराया गया है और न ही साफ सफाई की जा रही है। यही नहीं लोगों को होम डिलीवरी की सुविधा भी नहीं मिल रही है जिससे हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोगों में रोष बढता जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण के केस लगातार मिलते जा रहे हैं। आए दिन दर्जनों की संख्या में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के मिलने से लोगांे मंे डर बना हुआ है। पिछले दिनों शहर के मौहल्ला गौशाला रोड पर भी कोरोना संक्रमित दो मरीजों के मिलने के बाद एक गली को सील करते हुए बैरिकेटिंग लगा दी गयी थी। हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोगों का आरोप है कि न तो अभी तक गली में सैनेटाइजर का छिडकाव कराया गया है और न ही साफ सफाई करायी गयी है, यहीं नहीं सामानों की होम डिलीवरी न होने के कारण मौहल्लेवासियों को मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोगों का कहना है कि सामानों की होम डिलीवरी न होने के कारण उनके सामने खाने पीने की समस्या भी पैदा हो गयी है जिससे लोगों में रोष बढता जा रहा है। दूसरी ओर शहर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद बनाए गए हाॅट स्पाॅटांे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोगों को बाहर न निकलने की कडी हिदायत भी दी जा रही है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 516 है जिनमें 155 एक्टिव केस हैं। मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी लगातार जारी है। डीएम जसजीत कौर भी लगातार लोगों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील कर रही हैं।