सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर: बुलंदशहर ककोड अजय ने 25 किलो मीटर दौड जीत कर सभी मन जीता शनिवार शाम को अजय बंचावली व चाहत गांव फतेपुर के बच्चो मे 25 किलो मीटर दौड जीतने पर 5100 रू पुरुस्कार की शर्त लग गई जो की जो गोतमबुद्धनगर के गांव आकलपुर पहुच कर वापिस पहले चोला स्टेशन आजायेगा वो शर्त जीत जायेगा शर्त के हिसाव से आज सुबह दोनो गांव के बच्चे व अन्य लोग सुबह पांच बजे चोला स्टेशन पहुच गये और सुबह 5बजे दोनो की दौड चौला फ्लाईओवर से शुरु हुई साथ मे अन्य कुछ लोग मोटर साईकिलो देखने चलते रहे जिसमे अजय पुत्र रूपचन्द्र सिह पहले वापिस स्टेशन आ कर दौड जीत कर शर्त हासिल व चाहत गांव फतेपुर पीछे रहा गया जो दौड हार गया इस बात की गांव बंचावली में चर्चा हुई तो गांव के लोग गांव से बाहर संडक पर पहुच कर अजय के आने का इन्तजार करने लगे अजय के गांव पहुचने पर गांव के सम्मानित लोगे ने अजय को फूलमाला एव 5100 रू व शील्ड देकर सम्मानित किया अौर अजय को कन्धेपर बैठाकर ढ़ोल नगाड़े बजाकर घर तक ले गये इस मोके पर पूर्व मा चरण सिह , कृष्ण,दीपक ,सुशील कुमार,लोकू,अजयप्रताप आदि लोग मौजूद रहे |
Related Posts

शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता जिला कार्यालय पर पहुंचकर मिशन 2022 के चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक
सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे पहुंचे जिला कार्यालय शिवसेना 2022 के चुनाव को लेकर की…

सविता यादव बनीं नवदीप शिक्षा विकास संगठन के बुलंदशहर जिला कार्यकारिणी सदस्य
सुरेन्द्र भाटी @बुलन्दशहरगुलावठी (बुलन्दशहर) उप्र।देश के सामाजिक विकास एवं पीड़ित व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए निस्वार्थ एवं सेवाभाव…
टीवी पत्रकार की मौत पर टिप्पणी करने पर पत्रकारों में रोष
सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर ककोड़। टीवी चैनल के पत्रकार की कोरोना संक्रमण के चलते हृदय गति रूकने से मौत होने पर कोतवाली…