सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर: बुलंदशहर ककोड अजय ने 25 किलो मीटर दौड जीत कर सभी मन जीता शनिवार शाम को अजय बंचावली व चाहत गांव फतेपुर के बच्चो मे 25 किलो मीटर दौड जीतने पर 5100 रू पुरुस्कार की शर्त लग गई जो की जो गोतमबुद्धनगर के गांव आकलपुर पहुच कर वापिस पहले चोला स्टेशन आजायेगा वो शर्त जीत जायेगा शर्त के हिसाव से आज सुबह दोनो गांव के बच्चे व अन्य लोग सुबह पांच बजे चोला स्टेशन पहुच गये और सुबह 5बजे दोनो की दौड चौला फ्लाईओवर से शुरु हुई साथ मे अन्य कुछ लोग मोटर साईकिलो देखने चलते रहे जिसमे अजय पुत्र रूपचन्द्र सिह पहले वापिस स्टेशन आ कर दौड जीत कर शर्त हासिल व चाहत गांव फतेपुर पीछे रहा गया जो दौड हार गया इस बात की गांव बंचावली में चर्चा हुई तो गांव के लोग गांव से बाहर संडक पर पहुच कर अजय के आने का इन्तजार करने लगे अजय के गांव पहुचने पर गांव के सम्मानित लोगे ने अजय को फूलमाला एव 5100 रू व शील्ड देकर सम्मानित किया अौर अजय को कन्धेपर बैठाकर ढ़ोल नगाड़े बजाकर घर तक ले गये इस मोके पर पूर्व मा चरण सिह , कृष्ण,दीपक ,सुशील कुमार,लोकू,अजयप्रताप आदि लोग मौजूद रहे |
Related Posts
घर के आगे खड़ी कार से टायर समेत अन्य सामान चोरी
सुरेन्द्र सिंह भाटी@ककोड़। कोतवाली के झाझर रोड़ निवासी प्रमोद पुत्र हरकेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार रात…
उड़ान दस्ते ने कार कों रोक हटवाया चुनावी स्लोगन-वाहन स्वामी स्वयं ही हटा लें अपने वाहन से पार्टी प्रचार प्रसार स्लेगन व झंडा : चेतन अग्रवाल
सुरेंद्र सिंह भाटीबुलन्दशहर : जहांगीराबाद आगामी विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से हीं चुनाव आयोग के निर्देश…
विवाहिता से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता पुत्र से मारपीट
सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के चोला। चौकी के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी शनिवार को…