IN8@गुरुग्राम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर जयंती तक भाजपा द्वारा प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में पौधारोपण, रक्तदान, प्लाज्मा, नेत्र जांच शिविर व जरुरतमंद लोगों के लिए चश्मे वितरित किए जाएंगे। उक्त बात प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री व नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने शुक्रवार सिविल लाइन स्थित विश्राम गृह में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पौधारोपण किए जाने की योजना है। रक्षाबंधन पर्व के दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में करीब अढाई लाख पौधे रोपित किए गए। प्रदेश सरकार किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए फसल खरीद करेगी, ताकि किसानों को बिचौलियों का सहारा न लेना पड़े और उन्हें अधिक लाभ मिल सके। जिला कार्यकारिणी के गठन पर पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि सितम्बर माह के अंत तक जिला कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व अन्य मंत्रियों द्वारा निजी अस्पतालों में उपचार कराए जाने पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर प्रदेशाध्यक्ष ने जबाव नहीं दिया। पत्रकारों ने सवाल किया कि प्रदेश में उच्च सुविधाओं वाले मेडिकल कॉलेज व सरकारी अस्पताल हैं फिर भी मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व अन्य मंत्री इनमें अपना उपचार क्यों नहीं कराते तो प्रदेशाध्यक्ष ने कोई उत्तर नहीं दिया। गुरुग्राम में होने वाले जलभराव, देश की गिरती जीडीपी आदि पर पत्रकारों ने सवाल किए, लेकिन प्रदेशाध्यक्ष ने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। पत्रकारों का कहना है कि जब भाजपा विपक्ष में होती है तो पत्रकारों के सवालों का जबाव देती है और पत्रकारवार्ता को लंबा खींचती है, लेकिन सत्ता हासिल होने के बाद पत्रकारों के सवालों का जबाव देने से बचती है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव वेदपाल, रणवीर, जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, सूरजपाल अम्मू, फर्रुखनगर मार्किट कमेटी के चेयरमैन वीरेंद्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग बख्शी, रमन मलिक, प्रवक्ता प्रवीणचंद्रा वशिष्ठ, पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।
प्रदेश में पूर्व केबिनेट मंत्री पर रहे कृषि मंत्री व वर्तमान मे नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की गुरुग्राम में आयोजित पहली पत्रकारवार्ता के दौरान गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता व सोहना के विधायक संजय सिंह के अलावा पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल, तेजपाल तंवर, विमला चौधरी सहित पूर्व मंत्री राव नरवीर सिंह, हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन जीएल शर्मा, भाजपा की टिकट में दौड़ में रहे वरिष्ठ पंजाबी नेता बोधराज सीकरी, नवीन गोयल, गिर्राज धींगड़ा, कुलभूषण भारद्वाज, सुमेर सिंह तंवर आदि टिकट के दावेदार व कद्दावर नेता पत्रकारवार्ता के दौरान नजर न आने के कारण लोगों द्वारा कयास लगाए गए कि भाजपा में कहीं गुटबाजी तो नहीं है।