IN8@सोहना… सोहना ब्लॉक में गांव किरणकी के पास वाटिका वेस्टर्न रिसोर्ट के समीप कृषि योग्य 40 एकड़ भूमि में अवैध रूप से काटी जा रही फार्महाउस कॉलोनियों में मंगलवार को डीटीपीई का पीला पंजा जमकर चला। डीटीपीई आरएस बाठ की अगुवाई में आधा दर्जन भर गाडिय़ों में भरकर आया भारी पुलिसबल और मेन पावर के साथ तीन जेसीबी रूपी पांच पीले पंजों ने गांव किरणकी के पास वाटिका वेस्टर्न रिसोर्ट के समीप कृषि योग्य 40 एकड़ भूमि में बिना लाइसेंस और अनुमति के अवैध रूप से काटी जा रही फार्महाउस कॉलोनियों में जमकर कहर ढहाया और कुल 40 एकड़ खेती योग्य भूमि में काटी जा रही अवैध फार्महाउस कॉलोनियों में हो रहे निर्माणों को तोड़ दिया। तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के दौरान पीले पंजे ने यहां पर बनाई गई तारकोल वाली पक्की सडकों को भी उखाडक़र तहस-नहस कर दिया तथा बनाई गई चारदीवारियों और भरी गई डीपीसी को भी पूरी तरह तोड़ दिया गया है।
रात्रि में प्रकाश व्यवस्था बनाने के लिए लगाए गए बिजली के खंभे भी उखाड़ दिए। डीटीपीई आरएस बाठ ने बताया कि जिन भी अवैध कॉलोनियों में तोडफ़ोड़ की जा रही है, वह उन पर पूरी निगरानी रख रहे है ताकि यह अवैध कॉलोनियां दोबारा ना पनप पाए।