लोनी मे हिन्दू रक्षा दल ने की चैयरमेन प्रत्याशी की घोषणा

प्रमोद शर्मा @ आगामी नगर पालिका में आने वाले नगर पालिका परिषद चुनाव में श्रवण चन्देल हिन्दू रक्षा दल के मजबूत प्रत्याशी रहेंगे जिसके चलते आज एक बहुत बड़ी हजारो की संख्या में जनसभा बेहटा हाज़ीपुर में आयोजित की गई

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पिंकी भैया, प्रदेश अध्यक्ष अमित प्रजापति व जिलाध्यक्ष दीपक पीलवान गुजर, जिला संजोयक सुमित सूद, जिला प्रवक्ता अतुल पवार व समस्त सभासद जो की हिन्दु रक्षा दल के भावी प्रत्याशी रहेंगे गांव बन्थला , संजीव जंगाला राजीव गार्डन,सोनू सैन आर्य नगर,नाई पूरा, अनिल मास्टर जी राम विहार सुमित सूद, राज नगर ,पंचवटी, जिद्दी पार्चा बेहटा, विकास कुंज, संजय प्रजापति, नवीन कुंज, हरीश नागर , गिरी मार्किट से राहुल भारद्वाज आदि जगह से सभसाद चुनाव लड़ेंगे वो भी मौके पर मौजूद रहे

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पिंकी चौधरी ने श्रवण चन्देल को भारी मतों से विजय बनाने का आवाहन किया पिंकी चौधरी ने अपने भाषणं में कहा कि यह चुनाव हिंदुत्व के प्रमुख मुद्दों पर लड़ा जायेगा और सभी से आने वाले नगर पालिका चुनाव में श्रवण चन्देल को वोट देने का निवेदन किया वही अमित प्रजापति ने समाज की प्रमुख विषेश सघंर्ष बताते हुये श्रवण चन्देल के बारे में अवगत कराया समाज के बीच मे जो जो संघर्ष,कार्य, मुकदमे लड़े है

हिन्दू समाज के बीच मे जो कार्य किये गय है श्रवण चन्देल जी के द्वारा बताये गए और लोनी में श्रवण चन्देल को मजबूत चैयरमेन प्रत्याशी के रूप में उतारा जायेगा और श्रवण चन्देल ने सभा मे आये हुए अतिथि गणों का बहुत बहुत धन्यवाद किया और कहा आपना बेटा व आपना भाई बताते हुए चुनाव में सभी से साथ देने का निवेदन किया।

इस मौके पर बेहटा के सुरेश बिनोली वाला , जोगिन्दर फोजी,अनील भगतजी,बिसम्बर जी,अशोक लोहरा,दर्शन लोहरा,अशोक सिरसीलि वाले,जगदीश जाटव जी , आकाश डॉक्टर जी ,नरेश जाटव जी ,नैनसिंह जाटव जी ,रामकिशोर प्रधान जी,सुमेर भगतजी ,जगपाल सिंह राजू गंगेरू वाला,बिरसेन ,तनुज भगतजी ,ओमबीर,निवासियो ने श्रवणं चन्देल को अपना आर्शिवाद दिया|