नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन
दीपक वर्मा@ शामली। बुधवार को शहर के बैंकों में पैसा निकालने के लिए लोगों की भीड लगी रही। इस दौरान एटीएम पर भी लोगों की भीड लगी रही जिन्होंने सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया। कई बैंकों के बाहर तो लोग शारीरिक दूरी बनाने से पूरी तरह परहेज करते नजर आए।
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते शहर में लाॅक डाउन लागू है। लाॅक डाउन में बैंकों के सामने लोगों की भीड लगी रहती है, किसी बैंेक के सामने तो सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है लेकिन किसी बैंक के बाहर शारीरिक दूरी बनाने से पूरी तरह परहेज किया जा रहा है। बुधवार की सुबह भी बैंकों के बाहर लोगों की पैसा निकालने को भीड लगी रही। शहर के हनुमान रोड, वीवी इंटर कालेज रोड, बुढाना रोड, धीमानपुरा आदि में स्थित बैंकों में लोगों की भीड लगी रही। कई बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया गया, बैंक के गेट पर कई लोग शारीरिक दूरी बनाने से परहेज करते नजर आए वहीं कई लोग तो बिना मास्क लगाए ही बैंकों में पहुंच गए। धीमानपुरा स्थित बैंकों के बाहर भी लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया। महिला व पुरुषों की भीड पैसा निकालने के लिए लाइन लगी रही। वहीं एटीएम पर भी लोगों की अच्छी खासी भीड उमड रही है। शहर के हनुमान रोड, मंडी मार्शगंज, धीमानपुरा, बुढाना रोड आदि पर स्थित बैंकों के एटीएम पर लोग शारीरिक दूरी का उल्लंघन कर रहे हैं। एटीएम पर तैनात गार्ड के समझाने के बावजूद भी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं।