हनुमान धाम पर नहीं लगेगा कांवड सेवा शिविर


6 जुलाई से प्रारंभ हो रहा सावन माह
अपने घरों मंे ही भगवान का जलाभिषेक करें श्रद्धालु-सलिल द्विवेदी
दीपक वर्मा@ शामली। शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम के प्रधान सलिल द्विवेदी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 6 जुलाई से प्रारंभ हो रहे सावन माह में मंदिर प्रांगण मंे कांवड सेवा शिविर के आयोजन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुआंे से सावन माह के प्रत्येक सोमवार को अपने घरों पर ही भगवान का जलाभिषेक करने की अपील की है। जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी धार्मिक स्थलों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर सावन माह में कोई भी कांवड सेवा शिविर का आयोजन न करने की अपील की थी जिसके बाद सभी मंदिर कमेटियों के जिला प्रशासन को अपना समर्थन देते हुए ऐसे किसी भी कार्यक्रम के आयोजन न करने का आश्वासन दिया था। इसी के मद्देनजर मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर भी इस बार कांवड सेवा शिविर का आयोजन नहीं किया जाएगा। मंदिर के प्रधान सलिल द्विवेदी ने बताया इस समय कोरोना संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। अब तक लाखों लोग इससे संक्रमित हो चुके हंै जबकि हजारों लोगों को अकारण अपनी जान भी गंवानी पडी है। उन्होंने बताया कि 6 जुलाई से सावन माह का प्रारंभ हो रहा है जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालु मंदिरांे में आकर भगवान का जलाभिषेक करते हैं और हरिद्वार से कांवड में गंगाजल लाकर भगवान को अर्पित करते हैं लेकिन इस बार कोरोना के कारण ऐसी परिस्थिति बन गयी है कि कांवड यात्रा संभव नहीं है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि सावन माह के प्रत्येक सोमवार को वे अपने घरों पर ही भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करंे ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।