कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने के बाद हाॅट स्पाॅट बना दयानंदनगर

गली नंबर 10-11 में पुलिस ने की बैरिकेटिंग
दीपक वर्मा@ शामली। शहर के मौहल्ला दयानंदनगर में कोरोना पाॅजिटिव दो केस मिलने के बाद डीएम के निर्देश पर गली नंबर 10 व 11 को सील करते हुए हाॅट स्पाॅट बना दिया गया है। लोगों को घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है, वहीं गलियों के बाहर भी पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग करा दी गयी है, वहीं सैनेटाइजर का छिडकाव भी कराया जा रहा है। हाॅट स्पाॅट पर पुलिसकर्मियों की भी तैनाती कर दी गयी है, वहीं जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए होम डिलीवरी की शुरूआत भी जल्द शुरू हो जाएगी। दूसरी ओर अन्य हाॅट स्पाॅट सलेक विहार व पंसारियान में भी सोमवार को पुलिस का कडा पहरा रहा। किसी को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गयी है।
जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार को जिला प्रशासन को मिली जांच रिपोर्ट में मौहल्ला दयानंदनगर निवासी दो भाई कोरोना पाॅजिटिव निकले थे। उक्त दोनों लोग नोएडा में नौकरी करते हैं जो लाॅक डाउन के चलते शामली आ गए थे जिन्हें क्वारंटीन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव मिलने के बाद दोनों को उपचार के लिए कोविड-19 हास्पिटल में भर्ती कराते हुए उनके परिजनों के संैपल भी जांच के लिए भेज गए हैं। इसके अलावा उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिन्हित करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर दयानंदनगर की गली नंबर 10 व 11 को पूरी तरह सील करते हुए हाॅट स्पाॅट बना दिया गया है, गलियों के बाहर पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग कराकर वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है, वहीं सैनेटाइजर का छिडकाव भी किया जा रहा है। पुलिसकर्मी लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दे रहे हैं। वहीं हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोगों को सामान की दिक्कतें न हो, इसके लिए होम डिलीवरी की सुविधा भी जल्द शुरू हो जाएगी। वहीं हाॅट स्पाॅट के आसपास वाहन ले जाने पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। दूसरी ओर शहर के अन्य हाॅट स्पाॅटों सलेक विहार व पंसारियान में भी पुलिस का कडा पहरा जारी है। लोगों को घर से बाहर न निकलने की मनाही है वहीं सामानों की होम डिलीवरी के माध्यम से आपूर्ति कराई जा रही है।