70 मरीजों ने दी कोरोना संक्रमण को मात
IN8@ फरीदाबाद । फरीदाबाद में बुधवार का दिन राहत भरा रहा। जिले में आज कोरोना संक्रमण से किसी की भी मृत्यु नहीं हुई। जिले में आज 170 नए संक्रमित विभिन्न जगहों से आए है। वहीं 70 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान किसी व्यक्ति की मृत्यु कोरोना से नहीं हुई है। केवल 170 मरीज जिले में क्रमश: पल्ला, पाली, बल्लभगढ़, एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद, जवाहर कालोनी, एसी नगर, खेड़ी कलां, सराय, भूदत्त कालोनी, एन.एच. दो, महावीर कालोनी, सूरजकुण्ड, संजय कालोनी, डबुआ कालोनी, सैक्टर-37, एनआईटी-पांच, प्रतापगढ़, सुभाष कालोनी व सारन क्षेत्र से आए है। इसके अलावा 70 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।
क्या कहते है उपसिविल सर्जन उपसिविल सर्जन डा. रामभगत के अनुसार जिले में अब तक 49266 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 13489 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 34357 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 47943 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 36935 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 30334 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 553 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 6048 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 605 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 614 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 4723 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 106 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 74 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 20 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है। आज जिले में 170 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।