- 1246 परीक्षार्थियों में से 92 रहे अनुपस्थित
- परीक्षा केन्द्रों के आसपास भारी संख्या में तैनात रहा पुलिस फोर्स
- डीएम व एसपी ने भी किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
दीपक वर्मा@ शामली। रविवार को तीन परीक्षा केन्द्रों पर उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की परीक्षा कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न करायी गयी। इस दौरान तीनों परीक्षा केन्द्रों में 1246 परीक्षार्थियों में से 92 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी। परीक्षा केन्द्रों पर छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग के जरिये जांच की गयी वहीं सैनेटाइजर से हाथांे को साफ कराने व प्रवेश पत्र देखकर अंदर जाने की अनुमति दी गयी। परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर भारी पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गयी थी। परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंस का भी कडाई से पालन कराया गया। डीएम व एसपी ने भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न कराने के कडे निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार रविवार को उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020-22 की परीक्षा कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन परीक्षा केन्द्रों वीवी पीजी कालेज, वीवी इंटर कालेज व आरके इंटर कालेज में दो पालियों मं आयोजित करायी गयी। परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तथा दूसरी पाली में 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गयी। परीक्षा से पूर्व सभी परीक्षा केन्द्रों पर छात्र-छात्राओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही सभी छात्र-छात्राओं को मास्क लगाने के कडे आदेश दिए गए थे जिसके चलते सभी परीक्षार्थी मास्क लगाकर ही परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे। परीक्षा केन्द्रों के गेट पर छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग हुई, इसके बाद सैनेटाइजर से हाथ साफ कराए गए तथा प्रवेश पत्रों, एडमिट कार्ड की जांच के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गयी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सचल दल का भी गठन किया गया जिसने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं के सामानों की जांच की। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की कडी निगरानी में करायी गयी। डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल ने भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारी सबसे पहले वीवी इंटर कालेज पहुंचे तथा परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक से उपस्थित व अनुपस्थित छात्र-छात्राओं के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि 500 में से 26 बच्चे परीक्षा में अनुपस्थित है। डीएम ने परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे, परीक्षार्थियांे के लिए पानी आदि की व्यवस्था की जानकारी भी ली। इसके बाद डीएम व एसपी आरके इंटर कालेज पहुंचे जहां 500 में से 41 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले। वहीं वीवी पीजी कालेज के निरीक्षण के दौरान 246 में से 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने वहां तैनात परीक्षा केन्द्र व्यवस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मजिस्ट्रेट के रूप में जिला आबकारी अधिकारी हरिओम सिंह, जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रसून राय, लखनऊ विवि द्वारा नोडल अधिकारी के रूप में नामित किए गए प्राचार्य डा. चमनलाल डिग्री कालेज कैराना, अरविन्द रस्तौगी प्राचार्य आरके पीजी कालेज सहित अन्य केन्द्र व्यवस्थापक भी मौजूद रहे। दूसरी ओर परीक्षा केन्द्र के बाहर व अंदर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गयी थी। वहीं परीक्षा केन्द्र के गेट के आसपास किसी व्यक्ति को रुकने की भी इजाजत नहीं दी गयी।