पाजिटिव लोगों के परिजनों व संपर्क में आए लोगों का जाना हालचाल
दीपक वर्मा @ शामली। डीएम व एसपी ने बुधवार को निर्माणाधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। दोनों ही अधिकारियों ने क्वारंटीन में रखे गए कोरोना पाॅजिटिव लोगों के परिवार के सदस्यों व उनके संपर्क में आए लोगों के संबंध में जानकारी लेकर उनका हालचाल पूछा। उन्होंने अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी। जानकारी के अनुसार डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल ने बुधवार को निर्माणाधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण किया तथा वहां रखे गए नए कोरोना पाॅजिटिव लोगों के परिजनों व उनके संपर्क में आए लोगों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों ही अधिकारियों ने क्वारंटीन किए गए लोगों से उनका हालचाल पूछा तथा चिकित्सकों से बातचीत की। एसपी ने ड्यटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति बिना हाॅस्पिटल स्टाफ की जानकारी के प्रवेश न कर सके, ऐसे व्यक्ति को रोकर उससे पूछताछ की जाए। क्वारंटीन सेंटर पर ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी मास्क व हाथों में ग्लब्स प हनें तथा समय-समय पर साबुन से हाथ होने के साथ सैनेटाइजर का भी प्रयोग करे। ड्यूटी की शिफ्ट समाप्त होने पर दूसरी शिफ्ट को दिनभर की प्रगति से अवगत कराएं। मास्क, सैनेटाइजर या साबुन के खत्म होने पर पुलिस लाइन में प्रतिसार निरीक्षक से संपर्क कर मंगाएं। डीएम ने अस्पताल में पर्याप्त साफ सफाई तथा आपस में सोशल डिस्टेंस का पालन करने के भी निर्देश दिए।