कोरोना की थम नहीं रही रफ्तार, बाजारों में सैलाब

  • दो दिन बाद खुले बाजार, भीषण जाम से बिलबिलाए लोग
  • लोगों को नहीं मिला निकलने का रास्ता, शहर जाम

दीपक वर्मा@ शामली। जिले मंे कोरोना संक्रमण में लगातार बढोत्तरी होने के बावजूद भी लोग संकट के इस दौर में समझने को तैयार नहीं है। शनिवार व रविवार को पूर्ण लाॅक डाउन के बाद सोमवार को जैसे ही शहर के बाजार खुले, लोगों को हुजूम उमड पडा। बाजारों में भीड इस कदर उमडी कि भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गयी जिसके चलते वाहनांे की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही, पैदल चलने वाले लोगों को भी रास्ता नहीं मिल पाया, आगे निकलने की होड में कई जगह पर वाहन चालकों में कहासुनी की नौबत भी आ गयी। एक तरफ तो भीषण जाम, ऊपर से गर्मी का रौद्र रूप ने लोगों को बुरी तरह बिलबिलाकर रख दिया। वहीं बाजारों में भी सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उडायी गयी। पुलिसकर्मियों को भी जाम खुलवाने में अच्छी खासी मशक्कत करनी पडी।
जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना की रफ्तार लगातार बढती जा रही है। प्रतिदिन एक दर्जन से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार व रविवार को पूर्ण लाॅकडाउन लागू करने की घोषणा की है। बाजारों को केवल सप्ताह में पांच दिन ही खोलने की अनुमति है। शनिवार व रविवार दोनों दिन बाजार पूरी तरह बंद रहते हैं लेकिन सोमवार को बाजारों के खुलने पर लोगों की भीड उमड पडती है। सोमवार को जैसे ही बाजार खुले लोगों की भारी भीड उमड पडी। इस दौरान किराना, रेडीमेड गारमेंट, जनरल स्टोर, जूतों की दुकान, बर्तन सहित अन्य दुकानों पर लोगों की अच्छी खासी भीड दिखाई दी। शहर के गांधी चैंक, बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार, नेहरु मार्किट, मिल रोड, रेलवे रोड, भिक्की मोड, माजरा रोड, टंकी रोड, धीमानपुरा, विजय चैंक, अजंता चैंक, बुढाना रोड पर लोगों की भारी भीड रही जिसके चलते शहर में भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गयी। जाम के कारण धीमानपुरा रेलवे फाटक, भिक्की मोड, सुभाष चैंक, हनुमान रोड, वीवी इंटर कालेज रोड, फव्वारा चैंक, विजय चैंक, अजंता चैंेक, बुढाना रोड पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गयी जिसके चलते पैदल चलने वालों को भी निकलने का रास्ता नहीं मिल पाया। एक दूसरे से आगे निकलने की होड के चलते वाहन चालकों में कहासुनी भी हुई, हालांकि कुछ लोगों ने मामला शांत करा दिया, वहीं वाहनों के जाम में फंसे रहने से उनमें सवार लोग भी गर्मी में बिलबिला उठे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी जाम खुलवाने में मशक्कत करते दिखे लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। घंटों तक पूरा शहर जाम से हलकान रहा। जाम के कारण दुपहिया वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को गलियों का सहारा लेना पडा लेकिन वहां भी जाम की स्थिति बनी रही।