संवाददाता@ कांधला। स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी किए टैªक्टर को गांव भभीसा के निकट से बरामद कर लिया है। पुलिस ने मौके से दो बदमाशों को भी तंमचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रविवार को थाना प्रभारी ने जानकारी देते बताया कि पिछले कई दिनों से वाहन चोर सक्रिय थे। पुलिस द्वारा भभीसा चैक पोस्ट पर बैरियर लगाकर चैकिंग किये जाने के दौरान चोरी का एक ट्रैक्टर ग्राम अट्टा से कांधला की तरफ ले जाये जाने की सूचना पर कार्यवाही करते हुये दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी का एक महिन्द्रा ट्रैक्टर बरामद करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने पकडे गए बदमाशों के पास से कब्जे से छुरे भी बरामद किए है । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे थाना अभियोग पंजीकृत कर आरोपी चोरों को जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी लोगों ने अपना नाम विक्की पुत्र राकेश, अंकित पुत्र विलेन्द्र निवासी ग्राम ताहरपुर भभीसा बताया है। थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह का कहना है कि चोरों ने बरामद ट्रैक्टर के सम्बन्ध मे थाना कांधला पर चोरी का अभियोग पंजीकृत है। पुलिस काफी दिनों से टैªक्टर की तलाश कर रही थी। पकडे गए अभियुक्तगण से पूछताछ पर उक्त ट्रैक्टर को दोनो ने चोरी करना स्वीकार किया है।