बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए सरकार ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्लीः देशभर में बैंक से संबंधित फ्रॉड और फिशिंग ईमेल के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने बैंक कस्टमर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिससे कस्टमर्स सस्पेशियस ईमेल्स से खुद को बचा सकें.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने साइबर सेफ्टी और साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस ट्विटर हैंडल के जरिए कस्टमर्स को बैंकिंग के लिए दो ईमेल अकांउट के उपयोग की सलाह दी है. ट्वीट में सलाह दी गई है कि एक अकाउंट का इस्तेमाल बैंकिंग कम्युनिकेशन के लिए करें जबकि दूसरे का फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल करें.

बैंकिंग फ्रॉड करने वाले ऑथेंटिक अकाउंट के जरिए कस्टमर को अपने जाल में फंसाते हैं और बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड की डिटेल हासिल करते हैं.