- ग्रामीणों ने शाखा प्रबंधक से की कर्मचारी के स्थानांतरण की मांग
दीपक वर्मा@ शामली। गांव सिलावर स्थित बैंक के एक कर्मचारी द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता करने पर जमकर हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने बैंक कर्मचारी पर ग्राहकों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए बैंक के बाहर प्रदर्शन किया। सूचना पर बैंक शाखा प्रबंधक मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। ग्रामीणों ने कर्मचारी के स्थानांतरण की मांग की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुछ ग्रामीण गांव सिलावर स्थित बैंक में कार्य से गए। ग्रामीणों का आरोप है कि बैंक के एक कर्मचारी ने ग्रामीणों के साथ अभद्रता शुरू कर दी जिससे बैंक में हंगामा खडा हो गया। ग्रामीणों ने बैंक में हंगामा काटना शुरू कर दिया जिससे वहां हडकंप मच गया। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त कर्मचारी आए दिन बैंक आने वाले ग्राहकों से गलत व्यवहार करता है, वहीं बुजुर्गों के साथ भी अभद्रता करता रहता है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढता जा रहा है। ग्रामीणो के हंगामे को देखकर बैंक शाखा प्रबंधक मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणांे को समझा बुझाकर किसी प्रकार शांत किया। ग्रामीणों ने बैंक शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर बैंक कर्मचारी के स्थानांतरण करने की मांग की है। मौके पर बिरेन्द्र सिंह, यशपाल सिंह, दलवीर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, हरबीर सिंह, राजदेव सिंह, निखिल धीमान, राजेन्द्र सिंह, विकास तरार, सतेन्द्र तरार, राजेशपाल आदि भी मौजूद थे।