सुन्दर किरन पब्लिक स्कूल ने की तीन महीने की फीस माफ

सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर : चोला चौकी के गांव खानपुर स्थित सुन्दर किरन पब्लिक स्कूल ने तीन महीने की फीस माफ कर दी है। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति सोलंकी ने बताया की कोरोना महामारी के चलते हमारा देश एक बुरे दौर से गुजर रहा है। इसलिए हम सबको एक जुट होकर इस कठिन समय मै एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और इसी कारण श्रीमती ज्योति सोलंकी ने अपने विद्यालय की तीन माह अप्रैल मई और जून की फीस माफ करने की बात कही। साथ ही ऑनलाइन क्लास के माध्यम से सभी बच्चों की पढ़ाई भी करा रही है। ताकि बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर ना पड़े और बच्चे घर पर रहकर भी ऑनलइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई कर सके।