अब 28 दिन की जगह 14 दिन तक प्रभावी रहेंगे कंटेनमेंट जोन

IN8@ राजधानी दिल्ली में कुछ क्षेत्र दो महीने से अधिक समय तक भी कंटेनमेंट क्षेत्र बने रहे। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने कंटेनमेंट जोन के लिए नए नियमों की मांग की थी। अभी तक किसी क्षेत्र में कोरोना का आखिरी मामला आने के 28 दिन बाद तक उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में रखा जाता था लेकिन अब 14 दिन में ही उसे कंटेनमेंट फ्री क्षेत्र घोषित किया जा सकेगा। राजधानी दिल्ली में कंटेनमेंट जोन अब 28 दिन की जगह 14 दिन तक प्रभावी रहेंगे। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक राज्य अब किसी कंटेनमेंट जोन में अंतिम मामला मिलने के 14 दिन बाद ही उस क्षेत्र को कंटेनमेंट मुक्त कर सकेंगे।

दिल्ली में हैं 704 कन्टेंमेट क्षेत्र
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों को रोकने के लिए बुधवार तक कुल 704 अलग अलग क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन के रूप में रखा गया है। यहां लोगों को बेवजह बाहर निकलने की इजाजत नहीं होती है। राशन आदि की आपूर्ति सरकार की ओर से लोगों को उपलब्ध करा दिया जाता है। इसका असर यह हुआ है कि दिल्ली में तेजी से कोरोना के मामलों में कमी आई है। दिल्ली में अभी तक लगभग इसमें 130 कन्टेंमेट क्षेत्रों को कोरोना मुक्त किया जा चुका है, जबकि अन्य अभी सक्रिय हैं।