कलाधाम पार्क मंदिर के रास्ते में बनाई अवैध रूप से दीवार

-पार्षद ने पहुंचकर बंद कराया निर्माण कार्य, हंगामा

संवाददाता@ गाजियाबाद। नगर निगम के कविनगर जोन अंतर्गत कविनगर डी ब्लॉक स्थित कलाधाम पार्क में बने मंदिर और केशव पार्क की ओर से आने वाले रास्ते में अवैध रूप से दीवार का निर्माण करने को लेकर शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। मौके पर पहुंचे नगर निगम के वार्ड-91 के भाजपा पार्षद हिमांशु मित्तल ने मंदिर का रास्ता रोकने और दीवार खड़ी करने पर विरोध किया। यहां पर कॉलोनी के लोगों ने पार्षद के साथ मंदिर का रास्ता रोके जाने पर जमकर हंगामा किया। मौके पर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय,कविनगर जोनल प्रभारी हरिकृष्ण गुप्ता,संपत्ति प्रभारी रिटायर्ड कर्नल दीपक सरन टीम ने हंगामे को शांत कराते हुए मंदिर का रास्ता रोके जाने पर दीवार खड़ी करने का काम रूकवा दिया। निगम के वार्ड-91 कविनगर के भाजपा पार्षद हिमांशु मित्तल का आरोप है कि जबरन कलाधाम पार्क में बने मंदिर ओर केशव पार्क से आने वाले रास्ते को बंद कर अवैध रूप से दीवार का निर्माण करा रहा हैं। इससे पूर्व भी करीब 100 गज जमीन कब्जाने का प्रयास किया था। इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए मौके पर पहुंचे। वहां पर मनोज कुमार गुप्ता द्वारा जबरन अवैध रूप से मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर दीवार का निर्माण कराया जा रहा था। दीवार का कार्य रूकवा दिया है। मनोज कुमार गुप्ता ने धमकी भी दी हैं। वहीं, इस मामले में मंदिर समिति का कोई लेना-देना नहीं है। जबरन ही मंदिर का रास्ता रोककर अवैध रूप से दीवार का निर्माण कराया जा रहा था। पार्षद हिमांशु मित्तल ने म्युनिसिपल कमिश्रर दिनेश चंद्र सिंह को पत्र भेजकर अवैध रूप से दीवार का निर्माण पर रोक लगाने और दीवार को तोडऩे की मांग की है। पार्षद ने कविनगर थाने में भी शिकायती पत्र देते हुए अवैध निर्माण रोकने व कार्रवाई की मांग की। म्युनिसिपल कमिश्रर दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि पार्षद के शिकायती पत्र पर अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय से जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के बाद दीवार का निर्माण कार्य रूकवाया जाएगा। कलाधाम पार्क का मेंटीनेंस निगम द्वारा किया जा रहा है। यहां किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण नही होने दिया जाएगा।