कोविड-19 कंट्रोल रूम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

-कन्ट्रोल रूम पर शिकायत दर्ज का जल्द कार्र्रवाई करने के दिए निर्देश
-कोरोना वायरस से बचाव को कर्मचारियों को बांटे मास्क शील्ड व दस्ताने

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बुधवार को कलेक्ट्रेट, जिला एमएमजी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कर्मचारियों के पटल पर जाकर उन्हें मास्क शील्ड व दस्ताने भी प्रदान किए। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने हेतु छह अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। प्रतिदिन डे-अफसर को अपना दायित्व निभाना होगा। उप्र शासन ने सभी सरकारी विभागों को शत-प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति दे दी है। ऐसे में कोरोना से निपटने को आवश्यक कदम उठाना जरूरी हो गया है। उन्होंने बताया कि सैनेटाइजेशन, कर्मचारियों द्वारा मास्क एवं ग्लब्स का इस्तेमाल तथा सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीजों का ख्याल रखने की जिम्मेदारी प्रतिदिन एक अधिकारी की होगी। मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य विभागाध्यक्षों को भी पत्र भेजकर इस प्रकार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी जय नारायण गुप्ता, संत कुमार गोला, के.के. शर्मा व वीर सिंह आदि मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने एमएमजी अस्पताल में सीडीओ अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) यशवर्धन श्रीवास्वत , अपर जिलाधिकारी, सीएमओ एनके गुप्ता,, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ ज्ञानेन्द्र मिश्रा, नोडल अधिकारी डॉ आरके यादव , डॉ शिवी अग्रवाल की मौजूदगी में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों के पास जाकर उनके स्वास्थय की जानकारी ली। इसके बाद कन्ट्रोल रूम में कोरोना को लेकर तैयारियों को जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में आने वाली कॉल्स तथा उसके निराकरण के सम्बन्ध में की जाने वाली कार्यवाही एवं साफ-सफाई व्यवस्था की जांच की। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कन्ट्रोल रूम पर शिकायत दर्ज होने के उपरान्त शीघ्र कार्रवाई करते हुए उसका निस्तारण करें साथ ही उसका निरन्तर फॉलोअप करने के अधिकारियो को निर्देश भी दिए।

कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने 4 अतिरिक्त एम्बुलेंस बढ़ाने के निर्देश दिये , ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सकें। इस दौरान जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में पूर्व में आयी शिकायती कॉल्स में से 2-3 कॉलरों से स्वयं कॉल कर उनकी शिकायत के निस्तारण के संबध में जानकारी ली। सर्विलान्स अधिकारी से ऐसे लोगों की सूची मांगी, जिन्होंने स्वयं कॉल कर अपने कोरोना के सम्बन्ध में जानकारी दी। सर्विलान्स अधिकारी को निर्देश दिए कि कन्ट्रोल रूम में आने वाली कॉल्स को दृष्टिगत रखते हुए कन्ट्रोल रूम में आने वाली कॉल्स के लिए 10 अतिरिक्त फोन बढाने एंव प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु 2 फोन बढ़ायें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संक्रमित मरीजों की रिर्पोटिंग, उनके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी, हॉट-स्पॉट,कंटेटमेंट जोन में की जा रही कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। सरकारी व प्राइवेट लैब से प्राप्त हो रही कोरोना पॉजि़टिव रिपोर्टस की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि 24 घंटे में दो बार कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट को अपडेट किया जाए।