गोरव शार्मा का ऐयर फोर्स में पायलेट पद पर हुआ चयन


सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर ककोड क्षेत्र के गोरवशर्मा पुत्र श्री रविकुमार शर्मा निवासी शेखपुर ककोड़ जिला बुलंदशहर गौरव ने क्षेत्र का नाम किया रोशन घर में खुशियों की लहर गोरव शर्मा के माता पिता ने गौरव को मिठाई खिलाके दी सुभकामनाये|

गौरव के चाचा दिनेशदत्त शर्मा ने बताया कि गोरव शर्मा का एयेरफोर्स मे 02/20 वैच मे पायलेट के पद पर चयन हुआ है | और गोरव ने 12 तक कैद्रीय विद्यालय मे तथा बी टेक अन्ना यूनिवर्सिटी चौन्नई से की है|अौर बताया कि गोरव ने 12वी मे 93% अंक प्राप्त किये थे|

अभी परिवार चैन्नई मे रहता है वहा पर गौरव के पिता भारतीय टटरक्षक बल कोस्ट गार्ड मे तैनात है गोरव शर्मा दो भाई है| और छोटा भाई बी टेक कर रहा है|गौरव के ताऊ विनोद कुमार शार्मा ,मास्टर प्रमोद कुमार शर्मा एव चाचा भूतपूर्व सैनिक दिनेश दत्त शर्मा ककोड मे हाडवेयर व खाद बीज की दुकान चलाते है|

गोरव शर्मा की बचपन से ही पढने में काफ़ी लगन थी| जिसने आज पूरे क्षेत्र व का नाम रोशन किया है|हम सब गौरव के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं|