ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने हिंदी साहित्य पत्रकार दिवस पर पत्रकारों को किया सम्मानित



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज हिंदी साहित्य व पत्रकारिता दिवस के अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बुलंदशहर ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संयोजन में हिंदी साहित्य भवन मोती बाग बुलंदशहर में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया ।

जिसकी अध्यक्षता प्रदीप श्रोत्रिय व संचालन राजकुमार राघव ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन राघव व विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी बुलंदशहर डॉ विनय कुमार सिंह व ए आर टी ओ मोहम्मद कयूम बुलंदशहर एआरएम धीरज पंवार बुलंदशहर रहे ।

कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ठाकुर विजय राघव व जिला कार्यकारिणी ने जनपद व तहसील के पत्रकारों को पट्टिका व राम दरबार भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में एडवोकेट सुमन राघव, दैनिक जागरण मथुरा से विनोद अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ज्ञानेंद्र सिंह राघव व महासचिव प्रदीप राघव, वरिष्ठ पत्रकार हरि अंगिरा,सुखवीर सिंह चौहान संस्था के संरक्षक प्रदीप श्रोत्रीय वक्ताओं ने संबोधित करते हुए ।

पत्रकारों के समक्ष आ रही कठिनाइयों पर चर्चा करते हुए शासन व प्रशासन द्वारा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्पीड़न व अधिकारों से वंचित रखने की साजिशों का पर्दाफाश कर आम,गरीब, मजदूर को कलम से न्याय दिलाकर शासन की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में अपनी ईमानदारी से भूमिका का निर्वहन करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी,जिला उपाध्यक्ष आकाश सक्सेना जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा जिला संगठन मंत्री योगेन्द्र शर्मा सुरेन्द्र मोहन गुप्ता केपी सिंह चौहान सतीश गौड़ तहसील रविन्द्र यादव नरेंद्र तोमर संजय सिंह सोनू गोयल विशाल कुमार गर्ग अशोक शर्मा किशन जैन अरुण कुमार प्रदीप तोमर जेपी गुप्ता आदि सहित सैकड़ो पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।