चेकिंग के दौरान अंतरराजीय वाहन चोर गिरफ्तार

सुरेन्द्र भाटी @ बुलन्दशहर| थाना खानपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की दो मोटर साइकिल सहित तीन चोरो को गिरफ्तार किया है| एसएसपी के आदेशानुसार खानपुर कोतवाली इंचार्ज नरेश कुमार शर्मा मय पुलिस फ़ोर्स के रविवार की देर रात औरंगाबाद जहांगीराबाद गांव जीवनपुर गेट के सामने सडक पर वैरियर लगाकर संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे | तभी मुखविर द्वारा सुचना मिली की शातिर वाहन चोर गिरोह है पांच सदस्य दो मोटर साइकिल पर सवार होकर मय अवैध असलाह के चोरी किये हुए वाहनों को कही बचने की फिराक मै औरंगाबाद की तरफ आ रहे है सुचना मिलते ही पुलिस टीम और सतर्कता से चेकिंग करने लगी थोड़ी ही देर बाद जहांगीराबाद की तरफ से दो मोटर साइकिल पर सवार कुछ लोग आते दिखाई दिया जिनको पुलिस टीम ने टोर्च की रोशनी दिखकर रुकने का इसरा किया पर वो लोग बाइक मोड़कर भागने लगे तभी पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए घेराबंदी कर मोहित पुत्र अजित मोo ठाकुरान थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर व मनोज पुत्र गजराज गांव जयरामपुर कुदेना जहांगीराबाद बुलन्दशहर व हर्षित पुत्र संजीव मोo न्यू पठकनगर थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर को दो बाइक व अवैध असलाह मय कारतूस व छुरी सहित गिरफ्तार कर लिया|

दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मै कामयाब रहे गिरफ्तार चोरो से पूछताछ करने पर चार और बाइक प्याला कला के जंगल मै बिजलीघर के पीछे से बरामद कर ली गयी है गिरफ्तार चोर अंतरराजीय वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य है जिनपर दर्जनों मुकद्म्मे दर्ज है जो बुलन्दशहर नॉएडा दिल्ली गाजियाबाद अलग अलग शहरों से वाहन चोरी कर ज्यादा मुनाफे मै बेचते थे |