चैसाना पुलिस ने पकडी 5 लाख की स्मैक

चेकिंग के दौरान तस्कर भी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
शनिवार को झिंझाना पुलिस ने पकडी थी साढे चार करोड की स्मैक
दीपक वर्मा @ शामली। शनिवार को झिंझाना पुलिस द्वारा किए गए ड्रग तस्करी नेटवर्क के भंडाफोड के दौरान साढे चार करोड की स्मैक के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार करने के बाद जिला पुलिस तस्करों की धरपकड के अभियान में जुट गयी है। बीती रात चैसाना पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान पांच लाख रुपये कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचा है। पुलिस ने पकडे गए तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर जिला पुलिस वांछित अपराधियों व नशे का कारोबार करने वाले तस्करों की धरपकड के अभियान में जुटी हुई है। बीती रात चैसाना चैकी प्रभारी रविन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ गंगोह तिराहा चैसाना मार्ग पर चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि चैसाना-बिडौली मार्ग पर बिजलीघर के निकट एक व्यक्ति अवैध सामान लिए खडा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा बताए गए व्यक्ति को पकड लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से पचास ग्राम स्मैक बरामद कर ली। पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम भूरा पुत्र हमीद निवासी जामा मस्जिद के पास चैसाना थाना झिंझाना बताया। चैकी प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि पकडे गए तस्कर भूरा से बरामद स्मैक की कीमत करीब 5 लाख रुपये है। तस्कर कडाई से पूछताछ की जा रही है, उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी और ऐसे तस्करों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि शनिवार को ही झिंझाना पुलिस द्वारा एक कैंटर में तरबूज के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही साढे चार करोड रुपये की स्मैक बरामद करते हुए दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया था।