जहांगीराबाद पुलिस का भू माफियाओं को खुला संरक्षण

सुरेन्द्र@भाटी बुलन्दशहर सरकार भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अनेकों बार आदेश जारी कर चुकी है| लेकिन जहांगीराबाद पुलिस सरकार के निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ा रही है|

भू माफिया ने एक किसान के खेत पर अवैध कब्जा करने के लिए किसान परिवार पर फायरिंग तक कर दी थी |पीड़ित महिला द्वारा जहांगीराबाद कोतवाली में दी गई तहरीर के 6 दिन बीतने के बाद भी पुलिस भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर की बात मुकदमा भी दर्ज नहीं कर पाई पायी है|

थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव कुरैना कोठरा निवासी विमलेश देवी पत्नी लखपत सिंह ने कोतवाली मे दी तहरीर में बताया कि गांव का ही देवेंद्र पुत्र वेदपाल उसके खेत पर अवैध कब्जा करना चाह रहा है जिसने 26 जुलाई की रात को उसके खेत पर अवैध कब्जा करने के लिए अपने साथियों संग उसने मेड को काटना शुरू कर दिया|

पीड़िता के पुत्रों द्वारा मेड काटने का विरोध करने पर उसने उन पर तमंचे से फायर झोंक दिया| तमंचे की आवाज सुनकर मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया| आरोप है|

कि युवक को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी युवक लोगों की जमीन पर कब्जा करने के लिए पुलिस की सांठगांठ से अनुचित प्रयास करता है |और सोचने वाली बात यह है कि पीड़िता के खेत के इर्द-गिर्द उक्त आरोपी का कोई खेत भी नहीं है|

बावजूद इसके वह पीड़िता के खेत पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहा है| कोतवाली में अनेकों बार तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है| आरोप है कि जहांगीराबाद कोतवाली पुलिस का खुला संरक्षण प्राप्त है तभी तो 6 दिन बीतने के बाद भी पुलिस मामले में आरोपी भू माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करा पाई है|

पुलिस के खिलाफ यह एक सवाल खड़ा होता है कि 6 दिन पहले दी गई तहरीर के बाद भी आखिर जहांगीराबाद पुलिस भू माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज क्यों नहीं कर पा रही है इससे स्पष्ट होता है| कि भू माफियाओं को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है | तब ही तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है पुलिस की लचर कार्यशैली को लेकर के पीड़ित परिवार काफी चिंतित है|

जिसे कभी भी किसी अनहोनी के घटित होने का भय सता रहा है पुलिस समय रहते मामले में कार्रवाई करें तो किसी अनहोनी को टाला जा सकता है|

समाजवादी पार्टी का पूर्व नेता और वर्तमान में भाजपा विधायक का सगे भाई का भू माफिया को संरक्षण प्राप्त है|सत्ता की हनक में उक्त नेता भू माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने दे रहा है|

इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भाजपा सरकार में भू माफिया द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं| और पुलिस मूकदर्शक बनकर देख रही है