डीएम को भेंट किया उनका बनाया गया चित्र

दीपक वर्मा@ शामली। शहर के मौहल्ला दयानंदनगर निवासी विकास तोमर ने सोमवार को जिले की प्रथम महिला जिलाधिकारी की पेटिंग बनाकर उन्हें भेंट की। इस दौरान विकास तोमर ने कहा कि जिलाधिकारी जसजीत कौर संकट की इस घडी में दिन रात अपने कार्य में जुटी हुई हैं जिन पर पूरे जिले को नाज है।
जानकारी के अनुसार शहर के मौहल्ला दयानंदनगर निवासी विकास तोमर ने सोमवार को डीएम जसजीत से मुलाकात कर उन्हें हस्तनिर्मित डीएम की पेटिंग भेंट की। विकास तोमर ने कहा कि डीएम जसजीत कौर शामली की प्रथम महिला जिलाधिकारी हैं जो कोरोना महामारी के इस दौर में निरंतर दिन रात शहरवासियांे को बचाने के लिए जुटी हुई हैं। डीएम के कार्य व निर्देशों से प्रभावित होकर उन्होंने अपने हाथों से डीएम की पेटिंग बनायी है। विकास ने बताया कि वह मोदीनगर स्थित ललित कला महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर पर पूरे जिले को नाज है। इस अवसर पर डीएम ने विकास तोमर द्वारा बनायी गयी पेटिंग की काफी सराहना की।