दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका तो वहीं धरने पर बैठे

IN8@पुन्हाना….हरियाणा और राजस्थान के मेवात क्षेत्र के किसानों ने किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए मंगलवार को सुनहेड़ा बॉर्डर से दिल्ली जाने की कोशिश की तो स्थानीय पुलिस प्रशासन ने उन्हें वहीं रोक दिया। जिसके चलते नाराज किसान वहीं धरने पर बैठ गए। मौके पर ड़ीएसपी पुन्हाना विवेक चौधरी की अगुवाई में भारी पुलिस बल एकत्रित हो गया और पुलिस प्रशासन किसानों को समझाने के प्रयास करता रहा, लेकिन किसान धरना प्रदर्शन पर बैठकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पुन्हाना थाना प्रभारी संतोष कुमार, बिछौर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, नायब तहसीलदार कंवरलाल, सिटी चौकी प्रभारी हरवीर सिंह सहित काफी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए बार्डर पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रहा। वहीं, किसानों का नेतृत्व कर रहे अमरा राम, तारा सिंह सिंधु, सुरेंद्र मलिक, मेजर सिंह, हन्नान मौला, तनवीर, हरविन्द्र, आदि ने बताया कि उनके द्वारा 12 जनवरी को किसान आंदोलन में जाने को लेकर सुनेहड़ा-राजस्थान बार्डर से दिल्ली कूच करने का आह्वाहन किया गया था। जिसको लेकर किसानों के साथ सभी सुबह दिल्ली जाने के लिए सुनहेड़ा-राजस्थान बार्डर पर पहुंचे। जहां पर प्रशासन ने उन्हें बार्डर पर रोकने के साथ ही आगे जाने नहीं दिया। जिसको लेकर उनके द्वारा बार्डर पर ही धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि जब तक कृषि बिल सरकार वापस नहीं लेती है उनका धरना बार्डर पर ही जारी रहेगा। धरने पर बैठे किसानों हरियाणा, राजस्थान मध्यप्रदेश सहित अन्य कई राज्यों के सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल थे।