Haryana Crimeमामूली कहासुनी में युवक की चाकू घोंप कर हत्या

संवाददाता@ रोहतक : सब्जी मंडी थाना के अंतर्गत गोहाना अड्डे पर मामूली कहासुनी को लेकर एक युवक की चाकू से गोंद कर हत्या कर दी, जबकि बीच बचाव करने आए उसके ताऊ के लडक़े को भी हमलावरों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर घायल को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस संबंध में हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार भगत सिंह कालोनी निवासी रोबिन ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका ताऊ का लडक़ा रमनदीप उर्फ शुभम गोहाना अड्डा पर रहता है। साथ ही उसके पडोस में रहने वाला विशाल उर्फ सोम शराब पीने का आदी है और अक्सर शराब पीकर अपने दोस्तों के साथ रमनदीप के घर के बाहर गाली गलौच करने लगता है। इस बारे में पहले भी विशाल के परिजनों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन बीती रात सोम अपने भाई सुमित व अन्य दोस्तों के साथ शराब पीकर शुभम के घर के बाहर पहुंचा और गाली गलौच शुरू कर दी। जब शुभम ने इस बात का विरोध किया तो सोम ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान बीच बचाव करने आए रोबिन पर भी हमलावर ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने इस संबंध में रोबिन की शिकायत पर नामजद हमलावरों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सिर में चोट मारकर हत्या
संवाददाता@ फर्रुखनगर : फर्रुखनगर के पटौदी रोड स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की छत पर बने कमरे में अज्ञात हमलवरों ने एक व्यक्ति की सिर व माथे पर गहरी चोट मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटा कर मृतक रमेश के पुत्र के बयान पर अज्ञात हत्यरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक किसी की गरफतारी नहीं हुई थी। पुलिस को दिए बयान में मृतक के पुत्र राकेश निवासी सरैया रत्नाकर बिहार ने बताया कि वह पिछले 10 साल से फर्रुखनगर के वार्ड 8 में बिरबल सैनी के मकान में किराय पर रहते है। वह फर्रुखनगर की मुख्य मार्किट स्थित किरयाने की दुकान पर और उसके पिता रमेश पुत्र बासकीट बीरबल सैनी की वाटिका में कार्य करता है। सूरज निवासी झारखंड उसके पिता के साथ कमरे पर रहता था। 4 जून को उसके पिता रमेश ने कहा कि बीरबल सैनी का कमरा खाली करना है। उन्होंने अपना समान वार्ड 8 के ही रहने वाले रामचरण के मकान में रख लिया। कुछ समान वहीं कमरे पर रह गया। वह सुबह 9 बजे दीपक की की दुकान पर चला गया। दोपहर करीब 2 बजे वह बिरबल के कमरे पर अपने पिता के पास खाना खाने गया और सवा 2 बजे दुकान पर वापिस आ गया। देर रात्रि करीब 8:40 पर उसके दोस्त सूरज निवासी झारखंड का फोन आया कि उसके पिता रमेश कमरे के फर्स पर पडा हुआ है। जिसके सिर, माथे पर चोट लगी हुई है। खून बह रहा है। वह मौके पर पहुंचा तो उसके पिता रमेश के चेहरे पर चोट के गहरे निशान थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पिता की हत्या कर दी है। थाना प्रभारी सवित कुमार का कहना है कि पुलिस ने जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की तह तक जाने के लिए पड़ताल जारी है। साक्ष्य जुटाये जा रहे है। हत्या के क्या करण रहे इसके बारे में स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।