सब्जी मंडी में उडी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां


बिना मास्क लगाए ही सब्जी खरीदने पहुंचे लोग
दीपक वर्मा@ शामली। सब्जी मंडी के तीन व्यापारियों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद पिछले कई दिनों से सब्जी की दुकानों से गायब भीड शनिवार को एक बार फिर दुकानों पर नजर आयी। इस दौरान किसी भी दुकान पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया, कई लोग तो बिना मास्क लगाए ही दुकानों पर पहुंच गए। इस दौरान बाजारों से पुलिसकर्मी भी गायब दिखे। जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी के तीन व्यापारियों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद लोगों ने सब्जी की खरीददारी से परहेज करना शुरू कर दिया था।

पिछले कई दिनों तक तो मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ था, लोग सब्जियों के बजाय किराना की दुकानों से छोले, दाल, राजमा आदि की खरीददारी कर रहे थे। मंडी में ग्राहकों के न आने से सब्जी विक्रेताओं के चेहरों पर भी चिंता साफ दिखाई दे रही थी। कई दुकानदार तो पूरे दिन खाली बैठे रहते थे जिससे उनका व्यापार भी प्रभावित होने लगा था। पिछले दो दिनों से मंडी में ग्राहक दिखाई देने लगे थे लेकिन शनिवार को तो हद हो गयी। पिछले कई दिनांे से गायब भीड एकाएक सब्जियों की खरीददारी के लिए उमड पडी।, इस दौरान किसी भी दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया तथा जमकर इसकी धज्जियां उडायी गयी। वहीं मंडी में स्थित किराना की दुकानों पर भी लोग उमडे रहे। कई लोग तो बिना मास्क लगाए ही सब्जियों व अन्य सामानों की खरीददारी के लिए पहुंच गए, इस दौरान बाजारों से पुलिसकर्मी भी ायब दिखे, वहीं दुकानदारों ने भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कराया जिससे लोगों में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है।@