लॉकडाउन में लोगों का सहारा बनी कांग्रेस की रसोई

45 जरूरतमंद परिवारो को नरेन्द्र भारद्वाज ने वितरित किया राशन किट

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। देशव्यापी महामारी कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे भारत में लॉकडाउन है। तो वहीं, लोगों की मदद के लिए कांग्रेस की रसोई की एक अनोखी पहल है। दरअसल, यहां लोगों की भूख मिटाने के लिये नरेन्द्र भारद्वाज के आवास पर संचलित कांग्रेस की रसोई द्वारा पिछले 58 दिन से लगातार अपने परिवार के साथ जरूरतमंद एवं गरीब लोगों का पेट भरने में लगे हुए है। कांग्रेस कमेटी के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी प्रभारी उत्तर प्रदेश एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे राहत अभियान के तहत शनिवार को कांग्रेस रसोई द्वारा लगातार विभिन्न जगह से आये हुए जरुरत मंद परिवारो को सूखे राशन वितरण किया गया। उन्होने बताया पिछले 2 महीने से लॉक डाउन के चलते हुए प्रतिदिन दिहाड़ी कमाने वाले मजदूर काम पर ना जाने की वजह से बेरोजगार हो गये है। वह अपने परिवार के लिए 2 वक्त का खाना भी जुटा नहीं पा रहा है। करीब 45 जरूरतमंद परिवारो को सूखे राशन की किट वितरण की। हम लोग देख रहे है अभी भी ऐसे मजदूरो का अपने गांव पैदल जाने का सिलसिला जारी है। इस कार्य में मनोज भारद्वाज, सचिन भारद्वाज एवं मनीष भारद्वाज, जीतेन्द्र गौड़ धोबी ,राहुल शर्मा, मुनींद्र सिंह बिल्ला ने सहयोग किया।