आम के पेड़ के नीचे पड़ा युवक का शव, गांव की युवती को लेकर हुआ था फरार

  • हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने शुरू की तफतीश
  • पुलिस ने मौत के कारणों की जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

दीपक वर्मा@कांधला। क्षेत्र के गांव सुन्ना में एक युवक की लाश गांव के बाहर आम के पेड़ के नीचे पड़ी मिली। पेड़ पर फांसी का फंदा लटका हुआ था. बताया जा रहा है कि युवक दो दिन पहले गांव की एक लड़की को लेकर फरार हो गया था. पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तफतीश में जुट गई है।
शव मिलने की यह वारदात कांधला थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना की है। यहां पर शनिवार की सुबह एक युवक का शव गांव के बाहर आम के पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की शिनाख्त गांव के ही 25 वर्षीय युवक सोनू उर्फ विकास पुत्र रघुवीर के रूप में हुई। बकौल पुलिस मृतक के गले पर फंदे के निशान मौजूद थे। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 25 वर्षीय युवक की लाश बरामद होने के साथ ही गांव में तरहकृतरह की सुगबुगाहटें भी फैली हुई हैं. इस बात की भी चर्चा है कि युवक शुक्रवार की शाम गांव से एक युवती को लेकर फरार हो गया था, जिसके बाद दोनों वापस भी लौट आए थे। वहीं मृतक के परिजन पुलिस को जानकारी देते हुए युवक की हत्या की आशंका भी जता रहे हैं। पुलिस मौत के असल कारणों की पुष्टि के लिए फिलहाल मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर नजरें गड़ाए हुए हैं। सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया कि शनिवार को कांधला पुलिस को गांव सुन्ना के जंगलों में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पास ही खड़े एक पेड पर रस्सी का फंदा भी बंधा हुआ था। पुलिस पार्टी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। मृतक की शिनाख्त सुन्ना गांव के सोनू नाम के 25 वर्षीय युवक के रूप में हुई है, जिसके गले पर फंदे का निशान है। पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कांधला पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।